Thursday 30 March 2017

सामान्य ज्ञान

🌍🌍 *सामान्य ज्ञान ग्रुप* 🌍🌍


*🌍🌍इटली का एकीकरण🌍*
👇👇👇👇👇
🎯1. 19 सदी के पूर्वार्द्ध में इटली में कितने राज्य थे ?
✳Ans-13 राज्य

🎯2. इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है ?
✳Ans-जोसेफ मेजिनी

🎯3. मेजिनी का जन्म कहां हुआ था ?
✳Ans-जेनेवा

🎯4. इटली के एकीकरण में सबसे बड़ा बाधक कौन था ?
✳Ans-आस्ट्रिया

🎯5. किस राज्य ने इटली के एकीकरण में अगुआई की ?
✳Ans-सार्डनिया पीडमौंट

🎯6. किसने इटली की समस्या को अंतर्राष्ट्रीय समस्या बना दिया ?
✳Ans-काउंट कावूर

🎯7. इटली के एकीकरण की तलवार किसे कहा जाता है ?
✳Ans-गैरीबाल्डी

🎯8. इटली के एकीकरण का श्रेय किन्हें दिया जाता है ?
✳Ans-मेजिनी, काउंट कावूर और गैरीबाल्डी

🎯9. ‘यंग इटली’ की स्थापना किसने और कब की ?
✳Ans-1831 ई. में जोसेफ मेजिनी ने ।

🎯10. गैरीबाल्डी ने किस नाम से सेना का संगठन किया था ?
✳Ans-लाल कुरती

🎯11. कार्बोनरी सोसायटी का संस्थापक कौन था ?
✳Ans-गिवर्टी

🎯12. विक्टर एमैनुएल कहां का शासक था ?
✳Ans-सार्डिनिया

🎯13. इटली के एकीकरण की शुरुआत किन राज्यों के मिलन से शुरू हुई ?
✳Ans-लोम्बर्डी और सार्डिनिया

🎯14. इटली देश का जन्म कब से माना जाता है ?
✳Ans-2 अप्रैल 1860 ई.

🎯15. रोम को संयुक्त इटली की राजधानी कब घोषित किया गया ?
✳Ans-1871 ई.

🎯16. ‘यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो’- ये कथन किसका है ?
✳Ans-जोसेफ मेजिनी

🎯17. इटली का एकीकरण कब और किसने किया ?
✳Ans-1871 ई. में काउंट कावूर ने ।

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
*🎯///रमेश डामोर सिरोही ///💎*
*Www.samanyagyanedu.in*
*सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट पर क्लिक करके नोट्स , पीडीऍफ़ फाइल, ऑनलाइन क्विज प्रश्नोत्तरी प्राप्त करे-*
♻♻♻♻♻♻♻♻


🌍🌍 *सामान्य ज्ञान ग्रुप* 🌍🌍

No comments:

Post a Comment